आर्यन- इश्क़ की अनोखी दास्तां चैप्टर 19
आर्यन चैप्टर 19
तब तक तुम्हें अपनी पत्नी नही बनाऊंगा
अब तक आपने पढ़ा नील आर्यन को जीनी के घर में देख सोचता है की वो भी आर्यन से रोल मांगने आई है तभी आर्यन कहता है की वो उसकी बीवी है नील उससे पूछता है की क्या वही जिन है तो आर्यन हां कहता है जीनी और नील एक दूसरे को देख मुस्कुरा रहे थे और आर्यन उन्हें घूर रहा था
**********************
अब आगे
आर्यन उन दोनो को मुस्कुराते देख जल जाता है ,वो जीनी को कमर से पकड़ कर अपने करीब कर लेता है और नील को घूरते हुए कहता है "मेरी बीवी है समझे तुम"
नील अपनी आंखे इधर उधर करते हुए कहता है "सॉरी मिस्टर खन्ना"
आर्यन उसकी तरफ फाइल उछाल देता है और गुस्से में कहता है "तुम्हारा काम हो गया अब निकलो यहां से"
नील वहां से चला जाता है उसके जाते ही आर्यन जीनी को उठा लेता है और ऊपर ले जाते हुए कहता है "बहुत हंसी आ रही है तुम्हे ,ऊपर चलो फिर आंसू भी आयेंगे"
जीनी बेचारी सी शकल बनाते हुए कहती है "आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं"
आर्यन एक डेविल स्माइल के साथ कहता है "मैं तुम्हारे साथ कुछ भी कर सकता हूं"
*******************
गंगानगर
रणधीर उस कमरे में आता है जहां रंजना जी को बंद करके रखा था , और उन्हें घूरते हुए कहता है "कितने साल हो गए रंजना तुम्हारा बेटा वापस नहीं आया"
फिर एक तिरछी मुस्कान के साथ कहता है ,"लेकिन कोई बात नही बेटा ना सही बहु जल्द ही आ जायेगी "
उसकी बात सुन रंजना जी मुस्कुरा देती हैं और रणधीर को घूरते हुए कहती हैं "तुम्हे लगता है तुम उसे ले आओगे और आरव नहीं आयेगा तो अपनी ये गलतफहमी छोड़ दो रणधीर,अगर वो आयेगी तो उसके साथ वो भी आयेगा ,तुम लड़की नहीं आग से खेल रहे हो,जीनी जुनून है आरव का ,देख लेना एक दिन वो तुम्हारे मौत की वजह बनेगी"
रणधीर कुछ पल रंजना जी को देखता है फिर उनके ऊपर आते हुए कहता है ,"हमारा क्या होगा ये हम बाद में देख लेंगे , लेकिन पहले तुम्हारे साथ तो खेल लें"
रंजना उसे खुद से दूर करने की कोशिश करती हैं लेकिन ना तो उनमें इतनी ताकत थी ना ही उनके हाथ खुले हुए थे ,उनकी आंखों के कोनो से आंसू बह जाते हैं, वो अपनी आंखे बंद कर लेती हैं,लेकिन लब खामोश थे......
रणधीर उनके साथ अपनी मनमानी कर रहा था, करीब 3 घंटे बाद रणधीर उन्हे छोड़ देता है और उनपर एक चादर डाल देता है फिर उन पर हंसते हुए कहता है
"तुम्हे हम पत्नी बनाना चाहते थे ,लेकिन तुम्हे अगर हमारी रखैल बनना ही मंजूर था तो ठीक है"
इतना कहकर वो कमरे से बाहर चला जाता है ,अब जाकर रंजना जी अपनी आंखे खोलती है और ऊपर देखते हुए कहती हैं
"क्या गुनाह किया था मैंने ,जिसकी इतनी बड़ी सजा दी तुमने मुझे, 11 साल ,11 साल एक राक्षस के हवाले कर दिया तूने ,अब बस कर दे , बुला ले तू मुझे अब मुझसे बर्दाश्त नहीं होता, मैं किसी को मुंह दिखाने के लायक भी नहीं रही"
रंजना जी वहीं बेहोश हो जाती हैं.....
*******************
दिल्ली
आर्यन जीनी को कमरे में लाता है और बेड पर लिटा देता है ,और अपनी शर्ट के बटन खोलने लगता है ,
जीनी उसे अपनी बेचारी नजरों से देख रही थी ,आर्यन उसके करीब आता है तो जीनी अपनी आंखे बंद कर लेती है.....
आर्यन उसकी इस हरकत पर मुस्कुरा देता है और धीरे से उसके कान में कहता है
"बीवी मुझे तुम्हारे साथ फिलहाल वो सब नहीं करना है, तो अपने ये गंदे ख्याल दिमाग से निकाल दो"..
जीनी को आर्यन की सांसे अपने गले पर महसूस हो रही थी जिससे उसकी सांसे तेज हो जाती है, और वो सिहर सी जाती है ,फिर
उसकी बात सुन जीनी आँखें बड़ी बड़ी करके देखने लगती है,
आर्यन उसे आँख मरता है और हल्के से उसके होंठो को छूकर बाथरूम में चला जाता है......
जीनी बस देखती रह जाती है ,और शर्माकर अपना चहरा ढक लेती है ,
आर्यन बाथरूम ने शावर के नीचे खड़ा हो जाता है, उसकी आंखे इस वक्त गुस्से से लाल थी उसपर पानी गिर रहा था उसका एक हाथ दीवार पर था और सिर झुका हुआ,
वो खुद से कहता है "चाहत तो बहुत है तुम्हे हासिल करने की , लेकिन आर्यन तुम्हे तब तक अपनी बीवी नहीं बनाएगा जब तक तुम्हारे एक एक आंसू का बदला नहीं ले लूं, जिन लोगों ने तुम्हारी आंखों में आंसू दिए हैं उन्हें खून के आंसू नहीं रुलाया तो मैं अपनी मोहब्बत से इंकार कर दूंगा"
करीब आधे घंटे बाद आर्यन नहा कर बाहर आता है तो देखता है जीनी सो गई है,आर्यन उसे एक नजर देखता है फिर अपने बाल सुखा कर जाके उसके बगल में लेट जाता है,
लेकिन उसे नींद नहीं आ रही थी , वो एक नजर जीनी को देखता है,फिर उसे घूरते हुए कहता है "यहां मुझे नींद नहीं आ रही है और ये है की आराम से सो रही है"
आर्यन के चेहरे पर एक तिरछी मुस्कान आ जाती है, वो जीनी को अपनी बाहों में भर लेता है"
उसकी इस हरकत से जीनी नींद में ही मुस्कुरा देती है, आर्यन उसे मुस्कुराते देख खुद भी मुस्कुरा देता है और उसे ऐसे ही पकड़ कर सो जाता है
*********************
आर के कॉरपोरेशन
एक आदमी सुबह सुबह कम्पनी में कुछ कर रहा था , वो शूटिंग रूम की तरफ जाता है और कैमरा में कुछ करता है ,फिर रोज़ी के केबिन में जाता है और कुछ डॉक्यूमेंट उठा कर आर्यन के केबिन में रख देता है
ऐसे भी और समान इधर उधर कर देता है,फिर मेकप रूम में एक बॉटल रखता है और एक तिरछी मुस्कान के साथ वहां से निकल जाता है
********************
सुबह 5 बजे जीनी की नींद खुलती है,जीनी जैसे ही उठने लगती है उसे अपनी कमर पर किसी की मजबूत पकड़ महसूस होती है,
वो उस हाथ को देखती है फिर आर्यन को घूरते हुए कहती है "पकड़ ऐसे रखा है जैसे ,मुझे कोई लेकर भाग जायेगा"
तभी आर्यन आंखे बंद किए हुए ही कहता है "एक बार छोड़ा था अब नहीं छोड़ सकता ,नहीं तो क्या भरोसा तुम फिर किसी मुसीबत में पड़ जाओ"
जीनी उसे घूरते हुए कहती है "आप जागे हुए हैं?"
आर्यन पलट कर उसके ऊपर आ जाता है और उसके होंठो पर अपनी उंगली फेरते हुए कहता है "जाग तो मैं बहुत पहले ही गया था,लेकिन वो क्या है ना तुम सोते हुए बहुत प्यारी लगती हो ,तो मैं खुद को रोक नहीं पाया"
जीनी उसको धक्का देकर उठ जाती है और घूरते हुए कहती है मेरे पास और भी काम है ,आपकी तरह फ्री नही हूं मैं"
इतना कहकर वो बाथरूम में भाग जाति है ,आर्यन मुस्कुराते हुए उठता और अपना फोन देखने लगता है
अपना फोन देख उसके चेहरे पर एक तिरछी मुस्कान आ जाती है ,वो बंद दरवाजे को देखता है फिर अपने फोन को,,,और सीटी बजाते हुए जिम में चला जाता है.....
क्या जीनी और आर्यन कभी एक हो पाएंगे? क्या पूरी होकर भी इनकी कहानी कभी पूरी हो पाएगी? कौन था वो आदमी? क्या देखा आर्यन ने अपने फोन में? क्या करने वाला है आर्यन?
जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी आर्यन इश्क की अनोखी दास्तां मिलते हैं अगले चैप्टर में तब तक के लिए बाय बाय
वानी
डॉ. रामबली मिश्र
18-May-2023 01:28 PM
👏👍🏼
Reply
Gunjan Kamal
14-May-2023 06:59 AM
मात्राओं की कुछ त्रुटियों को यदि नजरंदाज कर दिया जाएं तो बेहतरीन भाग लिखा आपने मैम👏👌👍🏼
Reply